ग्वालियर से चोरी करने आते थे जीजा-साले, बोले- विदिशा पुलिस का रवैया अच्छा, इसलिए तीन माह में 7 चोरियां की
विदिशा. ग्वालियर क्षेत्र से आकर विदिशा में शातिर जीजा-साले सूने घरों को निशाना बनाते थे। इन दोनों शातिर चोरों ने नवंबर से जनवरी तक शहर के 7 घरों में चोरियां की। चोरों का कहना था कि 20 लाख का कर्ज था। कर्ज उतारने के लिए चोरी करना शुरू किया। जब विदिशा आए तो यहां चोरी करना बहुत आसान लगा। हम यहां ट्रे…